Sunday, December 3, 2017

स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ ऐसे बढ़ाएं और बैटरी जल्दी चार्ज करने के तरीके


How To Increase Smartphone Battery Life, Battery, Battery Life Badane Ke Tarike, Battery Tips, Tarike,

Smartphone Ki Battery  Life Kaise Badaye | Phone Ki Battery Jaldi Charge Kaise kare

आजकल इस टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है स्मार्ट फोन के बिना हमारी जिंदगी अधूरी सी लगने लगी है, आजकल हर किसी के पास आपको स्मार्ट फोन मिल जाएगा शायद आपके पास भी होगा लेकिन स्मार्टफोन यूज़र की सबसे बड़ी परेशानी यह होती है की स्मार्ट फोन की बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है बैटरी डिस्चार्ज होने के बहुत सारे कारण

Friday, December 1, 2017

Micromax Bharat 5 स्पेशिफिकेसन, फीचर और कीमत

Micromax Bharat 5

Micromax Bharat 5 | माइक्रोमैक्स भारत 5
भारत की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने शुक्रवार को अपने भारत सीरीज का नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स भारत 5 लांच कर दिया है, इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दीया जाने वाला 5000 एमएएच की बैटरी है, कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी कम से कम 8 दिनों तक का स्टैंड बाय टाइम देगी,  भारत-5 स्मार्टफोन को एनसीआर

Wednesday, November 29, 2017

4000 Se Kam Keemat Ke 4G Volte Smartphone Ki List

4000-Se-Kam-Keemat-Ke-4G-Volte-Smartphone-Ki-List

4000 Se Kam Keemat Ke Smartphone Ki List

दोस्तों जब से रिलायंस जिओ ने भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्रीज में कदम रखा है, तब से भारतीय टेलिकॉम बाज़ारत में हड़कंप मच गया है, रिलायंस जिओ से मुकाबला करने के लिए बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर ने कमर कस लि है, जिओ को

Tuesday, November 28, 2017

Honor V10 Smartphone स्पेसिफिकेसन, फीचर्स और कीमत

Honor V10 smartphone

Honor V10 Smartphone | हॉनर वी10 स्मार्टफोन
हुवावे के अपने सब ब्रांड हॉनर ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor V10 रखा गया है, इस स्मार्टफोन की काफी दिनों से होना स्मार्टफोन चाहने वालों को इंतजार था वैसे फिलहाल इस स्मार्टफोन को सिर्फ चीन के बाजारों में लांच किया गया है, और  कंपनी का कहना है कि इसे अगले महीने लंदन में होने वाले इवेंट में पूरी दुनिया के स्मार्टफोन बाजारों में लांच कर दिया जाएगा, इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 18:9 रेशियो वाला डिस्प्ले वाला फुल्लव्यू डिस्प्ले और ड्यूल बैक कैमरा सेटअप है।
तो आइए हम आज होनर वी10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत के बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं।


Honor V10 smartphone specification, Feature and price


डिस्प्ले - होनर वी10 स्मार्टफोन में 5.99 इंच की आईपीएस एलसीडी टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, और इसके डिस्प्ले की रेज्युलेशन 1080x2160 पिक्सेल है, जबकि इसके पिक्सेल की डेंसिटी 403 पीपीआई है
प्रोसेसर - हॉनर के इस हैंडसेट में  सीपीयू 2.4 गीगाहर्टज का ऑक्टा कोर कोर्टेक्स A73 का दिया गया है, और हाई सिलिकॉन किरीन 970 का चिपसेट लगाया है, और ग्राफिक्स के लिए Mali G72 mp12 का जीपीयू लगाया गया है,  जबकि ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.0 दिया गया है।


रैम और स्टोरेज - होनर वी10 को तीन रैम और इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है इसका पहला वेरियंट 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का है इसका दूसरा वैरियंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का है और इस का तीसरा वेरियंट 6 जी बी रेम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यूजर इस स्मार्ट फोन के स्टोरेज को 256 जीबी के माइक्रो SD कार्ड के जरिए बड़ा भी सकते हैं इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है।


कैमरा - जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि  Honor V10 स्मार्टफोन  में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, अगर हम इसके बैक कैमरे की बात करे तो इसमे 16 और 20 मेगपिक्सेल का सेंसर दिया गया है,  और इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगपिक्सेल का दिया गया है, इस फोन के कैमरे में कई सारी अच्छे कैमरा फीचर्स दिया गया है, जैसे कि एलईडी फ्लैश, टच फोकश, फेस डिटेक्सन, स्माइल डिटेक्शन, ऑटो फोकश, एचडीआर, पैनोरमा, नाईट मोड़, बियूटी मोड़ इत्यादि, अगर गोर किया जाए तो इस स्मार्टफोन को एक कैमरा फ़ोन कहना गलत नही होगा।


सेंसर - हॉनर के इस V10 स्मार्टफोन में दिए जा रहे सेंसर की बात करे तो आपको बता दें इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, ई-कंपास और  प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है, इस स्मार्टफोन का फिंगरप्रिंट सेंसर इसके फ्रंट में इंटीग्रेट किया गया है।
Honor V10 smartphone



कनेक्टिविटी - हॉनर के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11 ए/वी/जी/एन, वाईफाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2,  हॉटस्पॉट,  एफ़एम रेडियो, एनएफसी, इंफेरेड पोर्ट और यूएसबी 2.0 टाइप सी रिवरसेवल कनेक्टर जैसे अच्छे फीचर्स दिया गया है।


बैटरी - हॉनर के इस नए स्मार्टफोन में 3750 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है इसके बैटरी को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि इस स्मार्टफोन को एक पूरा दिन इस्तेमाल करने  के बाद भी इसकी बैटरी डेड नही होगी, चाहे आप कितना भी इस्तेमाल क्यों न करो।


फिजिकल डायमेंशन - स्मार्टफोन के बॉडी की डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 157 mm चौड़ाई 75 mm और मोटाई 7 mm है इस स्मार्टफोन का वजन 172 ग्राम है।


कलर - इस स्मार्टफोन को शुरूआती में बीच गोल्ड, अरोरा ब्लू, चार्म रेडऔर नाईट ब्लाक रंग में लांच किया गया है।


कीमत - Honor V10 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 2,699 चीनी युआन मतलब करीब करीब 26,400 रुपये के आसपास होता है, और इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी वाले हैंडसेट की कीमत 2,999 चीनी युआन जो करीब करीब 29,300 होता है, और इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 3,499 चीनी युआन जो लगभग 34,200 रुपये होता है।


उपलब्धता - इस स्मार्टफोन को जैसा कि मैंने आपको पहले बताया अभी सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है इसके भारत मे उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन पूरी उम्मीद है कि लंदन में 5 दिसंबर में होने वाले इवेंट में इसके ग्लोबली लॉन्च के बारे में ऑफिशियली अनाउंस कर दिया जाएगा क्योंकि हर एक स्मार्टफोन कंपनियां भारत में अपना बाजार मजबूत करना चाहती है ऐसे में ऐसा नहीं लगता है कि इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च होने में कुछ ज्यादा समय रह गया है।

Honor V10 स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन 



डिस्प्ले5.99 इंच
रेज्यूलेशन 1080x2160 पिक्सेल
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉ़यड 8.0
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
बैक कैमरा 16+20 मेगापिक्सल
स्टोरेज128 जीबी
रेम6 जीबी
बैटरी 3750 एमएएच
कीमत 34,200 रूपये



दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, दोस्तों मुझे नए नए गैजेट के बारे में जानकारी इकट्ठा करना और उसे लोगों में शेयर करना शुरू से ही काफी पसंद है मैं यह  काफी दिनों से सोच रहा था कि नए नए गैजेट और हिंदी में टिप्स और ट्रिक लोगों के बीच में कैसे रखूं,  मुझे यह मौका इंटरनेट के जरिए मिला है, इसलिए दोस्तो मुझे आपके प्रोत्शाहन की सख्त जरूरत है, आपकी कोई भी शिकायत और सुझाब हो हो हमे जरूर बताएं, इसके लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है।

Monday, November 27, 2017

Gionee ने Gionee S11S के साथ साथ लांच किए कम बेजल वाला 6 और स्मार्टफोन, जाने क्या क्या है खास ?

gionee s11s


Gionee S11s ,Gionee S11, Gionee F6, Gionee F205, Gionee M7 Plus,Gionee M7 mini

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने स्मार्टफोन मार्केट में चल रहे ट्रेंड के अनुसार 6 कम बेजल वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है,  आजकल स्मार्टफोन मार्केट में कम बिजली वाले स्मार्टफोन के डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कम बेजल वाले स्मार्टफोन देखने में बहुत ही गुड लुकिंग होता है साथ ही इसे यूज करने में और इसमें वीडियो स्ट्रीमिंग करने में बहुत ही उम्दा अनुभव होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए Gionee ने भी एक दो नहीं एक साथ 6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है 6 स्मार्टफोन के नाम कुछ इस तरह से है....


1. Gionee S11s
2. Gionee S11
3. Gionee F6
4. Gionee F205
5. Gionee M7 Plus
6. Gionee M7 mini


नीचे हम आपको इन स्मार्टफोन में से चार  स्मार्टफोन के फीचर स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे और यह भी बताएंगे कि  इन स्मार्ट फोन में से कौन सा स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच हो चुका है, तो आइए हम सबसे पहले Gionee S11s स्मार्टफोन के बारे में बताते है।

Gionee S11s Specification, feature and price


डिस्प्ले - जिओनी एस11एस स्मार्टफोन में 6.01 इंच की  फुलव्यू फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले लगाया गया है, जिसकी रेज्युलेशन 1080x2160 पिक्सेल है, जबकि इसके पिक्सलकी डेंसिटी 402 पीपीआई है।

प्रोसेसर - Gionee के इस नए स्मार्टफोन में 1.65 गीगाहर्ट्ज का ओक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो पी30 का प्रोसेसर लगाया गया है, और ग्राफिक्स के लिए माली जी-71 MP2 जीपीओ का इस्तेमाल हुआ है, इस स्मार्टफोन में आपको एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1 नूगा मिलेगा, जो बाद में अपडेट आने के बाद ओरियो हो जाएगा।

रैम और इंटरनल स्टोरेज

जिओनी एस11एस में यूजर को 6 जीबी की रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, इसके स्टोरेज को यूज़र चाहे तो 256 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ा भी सकता है।

कैमरा - Gionee S11s का कैमरा इसके सबसे बड़ी खासियत में से है, इस स्मार्टफोन में यूज़र के लिए चार कैमरा दिया गया है, दो कैमरा पीछे की तरफ और दो कैमरा आगे की तरफ, इसके कैमरे के मेगपिक्सेल की बात करे तो इसका बैक कैमरा में पहला कैमरा  16 मेगपिक्सेल का है और दूसरा कैमरा 8 मेगपिक्सेल का है, और इसका सेल्फी यानी फ्रंट कैमरे में पहला कैमरा 20 का दूसरा कैमरा 8 मेगपिक्सेल का है, इसके कैमरे को लेकर के कंपनी का दावा है कि इस फोन से रियल टाइम बोके इफेक्ट के साथ फोटो क्लिक किया जा सकता है।

बैटरी और फिजिकल डायमेंसन- जियोनी एस11एस स्मार्ट फोन में 3600 एमएएच की दमदार बैटरी दिया गया है, इसके फिजिकल डायमेंशन पर नजर डालें तो इसकी लंबाई 155.8 mm, चौड़ाई 72.6 mm और मोटाई 7 mm इस स्मार्ट फोन का वजन 170 ग्राम है।
कीमत - Gionee S11s की कीमत 3299 चीनी युआन है जो करीब करीब 32250 रुपये होता है।

gionee s11s



अब बात करते हैं जियोनी एस 11 के स्पेसिफिकेशन फीचर और कीमत के बारे में।
Gionee S11 Specification, feature and price

डिस्प्ले - Gionee S5 स्मार्टफोन में 5.99 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसके डिस्प्ले के रेजुलेशन 1080x160 पिक्सेल है, और इससे पिक्सेल की डेंसिटी 403 पीपीआई है।

प्रोसेसर - प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6763T हेलिओ P23 का प्रोसेसर लगाया गया है, जीपीयू के तौर पर इस स्मार्टफोन में माली G71 MP2 का इस्तेमाल हुआ है, इस फोन में आपको एंड्रॉयड 7.1 नूगा मिलेगा।

रैम और इंटरनल स्टोरेज - अगर हम इस स्मार्ट फोन के रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB की राम दी गई है और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया, इसके स्टोरेज को यूजर चाहे तो 256 जीबी के माइक्रो SD कार्ड के जरिए बड़ा भी सकता है।

कैमरा - Gionee S11s की तरह ही इसमें भी आपको चार चार कैमरे मिल जाएंगे दो आगे और दो पीछे इसका बैक कैमरा 16 और 5 मेगापिक्सल का है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 16 और 8 मेगापिक्सल का है इसके कैमरे में टच फोकस, फेस डिटेक्शन, एचडीआर और पैनोरमा जैसे अच्छे कैमरा फीचर दिए गए हैं।

बैटरी और फिजिकल डाइमेंसन - Gionee S11 स्मार्टफोन में आपको 3410 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी कम से कम 12 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।  अगर हम इसे स्मार्टफोन के फिजिकल डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 159.5 mm, चौड़ाई 77.7 mm और मोटाई 7.8 mm है, इस स्मार्टफोन का वजन 165 ग्राम है।

कीमत - इस स्मार्टफोन को दुनिया भर के बाजारों में 1799 चीनी युआन मतलब करीब करीब 17500 रुपए में उतारा गया है कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को बहुत ही जल्दी भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।


अब हम बात करेंगे जिओनी एफ़6 स्मार्टफोन के स्पेशिफिकेसन, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Gionee F6 smartphone feature, specification and price

डिस्प्ले- जियोनी एफ़6 स्मार्ट फोन की डिस्प्ले 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, और इसके डिस्प्ले की रेज्युलेशन 720x1440 पिक्सेल है, और इसके पिक्सेल की डेंसिटी 402 पीपीआई है।

प्रोसेसर - जिओनी के इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर 1.4 गीगाहर्टज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 6739 का प्रोसेसर लगाया गया है, और इसमे एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1 नूगा दिया गया है।

रैम और स्टोरेज - जिओनी एफ़6 स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे यूजर अपने इस्तेमाल के अनुसार 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ा भी सकता है।

कैमरा - Gionee F6 समार्टफोन के कैमरे की बात करे तो इसमे 16 और 2  मेगपिक्सेल का बैक कैमरा दिया गया है और 8 मेगपिक्सेल का सेल्फी मतलब फ्रंट कैमरा दिया गया है,

बैटरी और कीमत - इस स्मार्टफोन में 2790 एमएएच की बैटरी दिया गया है और इस स्मार्टफोन को 1299 चीनी युआन यानी करीब करीब 12,700 रुपये होता है।


Gionee M7 Smartphone Feature, spec & price

Gionee M7 की सबसे बड़ी खासियत इसका 6.1 इंच का फुलव्यू एमोलेड डिस्प्ले है, और इसके स्क्रीन की रेजुलेशन 1080x 2160 पिक्सेल है यह स्मार्टफोन 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर चलता है, इस स्मार्टफोन को स्मूथ रनिंग देने के लिए 6 जीबी  कि रैम दी गई है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है, इस स्मार्ट फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी के माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं, यह फोन एंड्राइड 7. 1  नुगा पर चलता है अगर हम इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसकी कीमत अभी भारतीय बाज़ार के लिए  27,500 रूपये राखी गई है ।

आज मैंने आपको जिओनी के 6  स्मार्टफोन Gionee S11s ,Gionee S11, Gionee F6, Gionee F205, Gionee M7 Plus,Gionee M7 mini के बारे में बताया,  दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा हमें जरूर लिखे, लिखने के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है। आपकी शिकायत या सुझाब मेरे लिए बहुत काम की चीज है



Sunday, November 26, 2017

Umang Apps Hai Kya और क्या क्या फायदे है इसके


Umang Apps Hai ? ये सवाल आज कल बहुत से लोगो के मन में जरुर होगा, तो आइये हम आज इसी के बारे में बात करते है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत पूरी तरह से डिजिटल बनता जा रहा है आजकल हर कोई काम ऑनलाइन हो जा रहा है और सभी कामों को ऑनलाइन करने के लिए सरकार भी प्रयासरत है उसको लेकर के सरकार ने कई सारे कदम उठाए हैं और कई सारे वेबसाइट और एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है।

इसके बावजूद अभी तक का सबसे बेहतरीन सरकारी एप्लिकेशन उमंग को माना जा रहा है, उमंग एप्लिकेशन को भारत सरकार ने पिछले गुरुवार को लांच किया था इस उमंग एप्लिकेशन के जरिए 100 से भी ज्यादा सरकारी कामकाज आप ऑनलाइन कर सकते हैं, यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन होने के कारन इसका नाम उमंग रखा गया है।

Umang apps hai kya

इस एप्लीकेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में पांचवें ग्लोबल कांफ्रेंस ऑफ साइबर स्पेस के दौरान लांच किया है। लॉंचिंग के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बताया कि "हमें भारत को पूरी तरह से डिजिटल इंडिया बनाना है, भारत जितना ज्यादा डिजिटल होता जाएगा करप्शन उतना ही कम होता जाएगा,  हमारा यह एप्लीकेशन बनाने का यही उद्देश्य है कि सामान्य मानविय को छोटे से छोटे काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़े, करीब करीब 100 से ज्यादा सरकारी काम अब भारत के नागरिक इस एप्लीकेशन के जरिए बहुत ही आसानी से कर सकते हैं"

Umang apps se kya kya kar sakte hai,


यह सवाल हर किसी के मन में जरूर होगा किस उम्र एप्लीकेशन के क्या फायदे हैं और इस एप्लीकेशन से हम कौन कौन से काम कर सकते हैं ? 

वैसे तो इस एप्लीकेशन के बारे में कहा गया है कि इस से 100 से भी ज्यादा सरकारी काम किया जा सकता है लेकिन हम इसके काम होने कुछ सर्विस के बारे में  आपको बताना चाहेंगे।


1. Aadhar card update or download - इस नए उमंग एप्लिकेशन से आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं और साथ ही साथ PDF फाइल के तौर पर डाउनलोड भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना होगा। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधार नंबर वेरीफाई कराना पड़ेगा, आधार नंबर वेरीफाई कराने के बाद आपके आधार कार्ड में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आप जब ओटीपी को इस एप्लीकेशन पर वेरीफाई करा देंगे तो आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

2. LPG Gas account operate - आप इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने एलपीजी गैस अकाउंट को ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं, आप इस उमंग एप्लिकेशन के द्वारा किसी भी LPG गैस अकाउंट को अपडेट कर सकते हैं चाहे आपके पास HP गैस का कनेक्शन हो, भारत गैस का कनेक्शन हो या इंडियन गैस का कनेक्शन आप सभी सरकारी गैस कंपनियों में अपने अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं, ऑपरेट का मतलब यह हुआ कि आप चाहे तो ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग कर सकते है, ऑनलाइन पेमेंट या आप की सब्सिडी वाले सिलेंडर कितनी बची हुई है या  कितनी खत्म हो चुकी है इन सभी चीजों की जानकारी आप यहां से ले सकते हैं।

3. Pan card apply or correction - उमंग एप्स के जरिए आप चाहे तो नया पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं या जारी हो चुके पैन कार्ड में जरूरी बदलाव कर सकते हैं ये  सुविधा आपके लिए  इस एप्लीकेशन पर मौजूद है।

5. Epfo account operate - अगर आप भी किसी कंपनी में काम करते हैं और आपका पीएफ कटता है तो आप यहां पर अपने पीएफ अकाउंट की पूरी डिटेल देख सकते हैं, ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं यह अपने पुराना PF नंबर ट्रांसफर कर सकते हैं इन सभी काम करने के लिए आपको बस अपने यूएएन नंबर से लोगिन करना पड़ेगा और अपनी आइडेंटिटी वेरिफ़ाई करानी पड़ेगी, हा लोगिन करने के लिए आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट होना चाहिए, अगर आपका efo uan number एक्टिवेट नहीं है तो यहाँ क्लिक कर के epfo के पेज पर जा के अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट कर सकते है।

6.CBSE - CBSE स्टूडेंट के लिए एप्लीकेशन बहुत ही काम का साबित हो सकता है क्योंकि इससे स्टूडेंट अपना एग्जाम सेंटर और और रिजल्ट की जानकारी यहां से ले सकते हैं।

7. NCERT - इस एप्लीकेशन पर एनसीईआरटी स्टूडेंट के लिए बहुत कुछ है स्टूडेंट को यहां पर एनसीईआरटी की किताब विषय के अनुसार पढ़ने को मिल जाएगी।

8. PMKVY - आप इस बेहरतीन उमंग एप से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है, इसके लिए आपको अब सरकारी बाबुओ के आगे पीछे नहीं चलना पड़ेगा।



ऐसे ही बहुत सारे एप्लीकेशन आपको एक ही जगह पर मिल जाएगा इसके लिए आपको कई सारे एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बस आप एक एप्लीकेशन उमंग डाउनलोड कर लीजिए फिर आपका सारा काम सिर्फ इसी एक एप्लीकेशन से हो जाएगा मैंने तो ऊपर सिर्फ 8  सर्विस के बारे में जानकारी ददी है,  ऐसे बहुत सारे सरकारी सेवाए आपको इस एप्लीकेशन पर मिल जाएगी, और बहुत सारी सेवाए और भी इसमें शामिल की जाएगी, इअसी जानकारी मिल रही है।

Umang apps hai kya

उमंग एप्लिकेशन को आप सभी सरकारी एप्लिकेशन रखने वाला एक भण्डार मान सकते हैं,  इस एप्लीकेशन को आप जब भी ओपन करेंगे तो ओपन करने के बाद इसमें बहुत सारे एप्लीकेशन दिखेंगे जैसा कि आप Google Play Store में देखते है गूगल प्ले स्टोर को जब भी आप  खोलते हैं तो उसे बहुत सारे एप्लीकेशन आपको दिखाई पड़ता है लेकिन आपको उसे इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करना पड़ता है,  इस उमंग एप्लिकेशन में ऐसा नहीं है उमंग एप्लिकेशन खोलने के बाद आपको जितने भी सर्विसेज दिखेंगी उसमें click करने के बाद आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है.  इस्तेमाल करने के लिए बस आपको अपनी आइडेंटिटी वेरिफ़ाई करानी पड़ेगी।

Umang application use karne ke tarike  

1. गूगल प्ले स्टोर से उमंग अप डाउनलोड करे...।
2.अप्लिकेशन ओपन करने पर आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के कहा जायेगा।
3.मोबाइल नंबर इंटर करने के के बाद ये अप आपको मोबाइल वेरीफाई करेगा।
4. वेरीफाई करने के बाद आपसे अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करने के लिये कहा जायेगा।
5.आधार कार्ड नंबर इंटर करने के बाद वेरीफाई मेसेज आपके मोबाइल नंबर पर आएगा, ये मेसेज उस नंबर पर आएगा जो आपने आधार कार्ड में रजिस्टर करा रखा है।
6.आधार कार्ड वेरीफाई होने के बाद आपका प्रोफाइल अपने आप ही अपडेट हो जायेगा, (आप चाहे तो आधार कार्ड ऑप्सन को स्किप कर के मैन्युअली ओना प्रोफाइल बना सकते है,)।

तो दोस्तों आज मैंने आपको नए umang अप्लिकेशन यानी Unified Mobile App for New-age Governance के बारे में बताया, मैं खुद ये अप्लिकेशन इस्तेमाल कर रहा हु, इस अप्लिकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही  आसान है,



आपकी मेरी द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये, और भी कोई जानकारी umang apps के बारे में चाहिए तो हमें जरुर लिखिए।

Friday, November 24, 2017

Redmi 5A के स्पेशिफिकेसन , फीचर्स और कीमत

Xiaomi Redmi 5a

दोस्तो आज हम आपको चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के एक नए स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है, जिसका नाम रेडमी 5ए है, वैसे इस स्मार्टफोन को भारत मे पिछले महीने यानी अक्टूबर में ही लांच कर दिया गया है, लेकिन इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते एक नए कलर में लांच किया गया है, पिछले महीने लांचिंग के समय इस स्मार्टफोन को तीन कलर शैम्पेन गोल्ड, प्लेटिनम सिल्वर ग्रे और रोज गोल्ड कलर में बाज़ार में उतारा गया था। अब इस स्मार्टफोन के लेक ब्लू कलर वेरियंट को लांच कर दिया गया है।

शाओमी ब्रांड भारत मे एक मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है, सैमसंग के बाद इस स्मार्टफोन ब्रांड का ही नंबर आता है, वैसे शाओमी का बहु चर्चित स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 तो साल 2017 में सैमसंग को पछाड़कर भारत मे बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है, भारतीय बाज़ार में और ज्यादा पकड़ बनाने के लिए ही शाओमी एक के बाद एक स्मार्टफोन और उन स्मार्टफोन के कई सारे कलर वेरियंट बहुत तेज़ी से भारतीय बाज़ार में उतारे जा रही है। रेडमी 5ए का ये नया कलर वेरियंट इसी मार्केटिंग पालिसी का हिस्सा नज़र आता है।

अब हम आपको रेडमी 5ए के फुल स्पेसिफिकेसन, फीचर और कीमत के बारे में नीचे बताने जा रहे है।

डिस्प्ले

रेडमी 5ए में 5 इंच की एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, इसके डिस्प्ले की रेज्युलेशन 720x1280 पिक्सेल है, और इस फ़ोन के डिस्प्ले के पिक्सेल की डेंसिटी 294 पीपीआई है,

प्रोसेसर

शाओमी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर 1.4 गीगा हर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 का प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, इस फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 का जीपीयू लगाया गया है, यह स्मार्ट फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1 नूगा पर चलता है, और यह शाओमी का खुद का ऑपरेटिंग स्क्रीन MIUI 8 पर चलता है जिसे कंपनी ने जल्द ही MIUI 9 अपडेट देने का वादा किया है, MIUI9 का अपडेट कई सारे शाओमी के स्मार्टफोंस में मिलना शुरू भी हो गया है।

रैम और इंटरनल मेमोरी

रेडमी 5 स्मार्टफोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी के माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है, वैसे तो यह स्मार्टफोन 1 ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, लेकिन जब आप इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो फिर इसमें सिर्फ एक सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे क्योंकि इसका सिम स्लॉट हाइब्रिड है।

कैमरा

रेडमी 5ए स्मार्ट फोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है इसके कैमरे में एलईडी फ्लैश के साथ साथ जियो टैगिंग, टच फोकस, फेस और स्माइल डिटेक्शन, एचडीआर और पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं। वैसे इस स्मार्टफोन के कैमरे की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं बताई जा रही है लेकिन इसके कीमत के अनुसार से कैमरे की क्वालिटी ठीक बैठती है।

Xiaomi Redmi 5a


सेंसर और कनेक्टिविटी फीचर

इस फोन में एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे जरूरी संसद दिए गए हैं और कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर, जैसा की हमने आपको पहले ही बताया ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ साथ वाईफाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए जीपीएस, ग्लोनास आईआर ब्लास्टर, FM रेडियो और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए जा रहे हैं।

बैटरी और फिजिकल डायमेंशन

इस स्मार्ट फोन में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है, अब एक नजर इस के फिजिकल डायमेंशन पर भी डाल लेते हैं अगर इसकी फिजिकल डायमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 140.4 mm, चौड़ाई 70.1 mm और मोटाई 8.4 mm है, इस स्मार्टफोन का वजन 137 ग्राम है।

कीमत - 5,999 रुपये

दोस्तों आपको हमारी आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर किसी भी नए गैजेट जैसे कि स्मार्टफोन कंप्यूटर,टैबलेट या लैपटॉप के बारे में आपको जानकारी चाहिए तो भी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम बहुत ही जल्दी उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।